छठ घाट पर पटाखा जलाने के दौरान चार वर्षीय बच्चा समेत कुल दो लोग जख्मी

कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया छठ घाट पर छठ पूजा के अवसर पर पटाखा जलाने के दौरान एक चार वर्षीय बच्चा समेत कुल दो लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 8:03 PM

कोढ़ा.कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया छठ घाट पर छठ पूजा के अवसर पर पटाखा जलाने के दौरान एक चार वर्षीय बच्चा समेत कुल दो लोग जख्मी हो गये. परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया. जहां जख्मी का प्राथमिक उपचार कोढ़ा के अस्पताल में चल रहा है. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर भागीरत कुमार उम्र चार वर्ष एवं चंद्र मालाकार उम्र 30 वर्ष दोनों ग्राम खेरिया छठ घाट पर पटाखा जला रहे थे. इसी दौरान अचानक पटाखा जोरदार आवाज की और दोनों जख्मी हो गये. इसी दौरान छठ घाट पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के द्वारा दोनों जख्मी को इलाज के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां दोनों जख्मी का इलाज चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर्य ने बताया कि पटाखा से जले दोनों व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version