बारसोई में जहरीला कीड़ा काटने से दो बहनों की मौत
दो बहनों की मौत होने से परिवार में मातम का माहौल
बारसोई. प्रखंड के खुराधार गांव में रविवार की आधी रात के बाद जहरीला कीड़ा काटने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है. आलमगीर की नौ वर्षीय पुत्री अफसाना व छह वर्षीय पुत्री आफिया खातून की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पिता ने बताया कि रविवार की रात खाना खाकर दोनों बच्ची सो गयी. आधी रात के बाद अचानक छोटी बेटी ने जोर से चिल्लाया और कहा कि उसे कुछ काट लिया है. घरवालों ने आकर देखा तो उसके हाथ की उंगली पर जख्म के निशान थे. सबों ने मिलकर उसे अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घर पहुंचन के थोड़ी देर बाद फिर बड़ी बेटी ने भी कुछ काटने की बात कही, जिसे परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया. पर कटिहार ले जाने के क्रम में ही रास्ते में बड़ी बेटी ने भी दम तोड़ दिया. बारसोई सीओ श्यामसुंदर साह ने बताया कि चिकित्सा द्वारा यह पता नहीं चल पाया कि किस चीज के काटने से मौत हुई है. परिवार वाले पोस्टमार्टम करने से मना कर रहे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आसपास के लोग पीड़ित परिवार वालों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. सोमवार को दोनों बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है