14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11.54 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस को मिली जानकारी

कटिहार. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को बैगना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो तस्करों को 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दोनों स्मैक का कारोबार काफी फल फूल रहा है. स्मैक बहुत कम मात्रा में रहने के कारण फंसने का डर कम रहता है. इसके तस्करी को अत्याधिक मुनाफा होता है. इसलिए अधिकांश युवक यह कारोबार करता है. यही वजह है कि जिले में स्मैक कारोबार फल फूल रहा है. हालांकि इन तस्करों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी करते आ रही है. नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपाड़ा बैगना रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक को रोककर पुलिस ने सघनता से उसकी तलाशी ली. इस दौरान बाइक सवार के पास से 11.54 ग्राम स्मैक बरामद कर दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सैफुद्दीन एवं सफीक आलम दोनों मोंगरा थाना मुफ्फसिल के विरुद्ध एनडीसीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें