– दो लग्जरी कार भी पुलिस की टीम ने किया बरामद -118 कार्टून प्रतिबंधित कप सिरप की कीमत तकरीबन 25 लाख कटिहार नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक के पास छापेमारी कर एक चार पहिया वाहन से 1189 लीटर कोडिन युक्त सिरप, 299 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसपी वैभव शर्मा ने नगर थाना में गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो कार से भारी मात्रा में स्मैक एवं कोडिन युक्त कफ सिरप लेकर तस्कर पुराना जुट मिल के पास जाने वाला है. इसकी जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 अभिजीत सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. उक्त गठित विशेष टीम ने सूचना का सत्यापन के क्रम में छापेमारी कर परविन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह विशनपुर गमेली बहरखाल वार्ड नंबर-08 थाना रौतारा, वर्तमान पता गामी टोला दुर्गास्थान एवं मुन्ना कुमार पिता सहेन्द्र यादव राजहाता विनोदपुर थाना नगर, वर्तमान पता महिला कॉलेज रोड ढलाई घर थाना-नगर को दो चार पहिया वाहन में रखे गये. कोडिन युक्त सिरप व स्मैक के साथ जुट मिल के पास से गिरफ्तार किया है. उसके बाद टीम ने जब्त दोनों वाहन का तलाशी लिया गया. तलाशी के कम में कुल 299.32 ग्राम स्मैक एवं 9640 रूपया तथा 41 बोतल कोडिन युक्त सिरप बरामद किया गया. साथ ही स्मैक एवं कोडिन खरीद बिकी से संबंधित डायरी एवं अन्य कागजात बरामद किया गया. मनिया पुल गोदाम में छापेमारी कर 118 कार्टून कोडिंग कफ सिरप बरामद एसपी ने बताया कि गठित टीम ने परविन्द्र सिंह से उक्त जब्त स्मैक एवं कोडिन के संबंध में पूछताछ किया तो उसने बताया कि हमलोग कोडिन को लोड कर मनियां पुल के पास स्थित गोदाम में छुपा कर रखे हुए है. गठित टीम ने परविन्द्र सिंह के बताया अनुसार मनिया पुल के पास स्थित गोदाम में छापेमारी किया तो उक्त गोदाम में काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप से भरा कार्टून रखा हुआ है. जिसके बाद गोदाम में रखे हुए सभी कार्टून को गोदाम से बाहर कर गिनती किया तो पाया गया कि कूल पैक काटून 118 एवं एक खुला हुआ. जिसमें 90 पीस था. जिसका कुल मात्रा 1189 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप को पुलिस ने जब्त किया. एसपी ने बताया कि जब तक प्रतिबंधित कफ सिरप का अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपया तथा बरामद स्मैक का कीमत करीब चार लाख रूपया है. इस संबंध में नगर थाना कांड दर्ज कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है