20 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
20 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कटिहार फलका थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर 20 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कालीनगर में दो तस्कर नहर के किनारे बैठकर शराब बेच रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल के साथ कालीनगर नहर पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हाथ में प्लास्टिक का झोला तथा दूसरे हाथ में एक पॉलीथिन लिए भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से नहर के किनारे पकड़ लिया गया. उसी क्रम में एक अन्य व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का गैलन लेकर भागने लगा. उसे भी पकड़ा गया. दोनों की पहचान रामलाल मुखिया, पिता स्व कृति मुखिया, रंजीत मुखिया पिता वासो मुखिया, कालीनगर निवासी है. दोनों से कुल मिलाकर 20 लीटर देसी जुलाई शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है