202 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
202 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कटिहार सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महानंदा शिविर के समीप छापेमारी कर दो मादक पदार्थ के तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति महानंदा शिविर कटिहार पूर्णिया रोड के पास स्मैक का तस्करी करने वाला है. उक्त सूचना का सत्यापन करने के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए विधिवत छापामारी किया गया. जिसमें दो व्यक्ति महानंदा शिविर के अंदर पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यक्ति को रोका गया. वीडियोग्राफी के साथ जमा तलाशी लिया गया. जिसमें दोनों व्यक्ति के पास से उजला प्लास्टिक के पैकेट में ब्राउन रंग का पदार्थ बरामद किया गया. इसके पश्चात पुलिस ने आरोपित फिरोज पिता जैनुल, अल्ला आमीन पिता नसीम दोनों हथिया दियारा थाना रौतारा को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से कुल 202 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जिसे जब्ती सूची बना कर जब्त कर आरोपित के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है