996 लीटर प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:35 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 996 लीटर कोडिन कफ सिरप व एक पिकअप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसापुर चौक से गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन को शक के आधार पर रोका गया. जांच पड़ताल किया गया. जांच पड़ताल के दौरान उक्त पिकअप वाहन पर 996 लीटर प्रतिबंधित कोडिन कफ सिरप बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कफ सिरप बरामद होते ही कोडिन तस्कर केडी प्रसाद व धीरज कुमार खोरमपुर, थाना हिलसा, जिला नालंदा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध कागजी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है.

सौ ग्राम स्मैक के साथ स्कॉर्पियो चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोढ़ा. गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा पुलिस ने मूसापुर नहर पुल के पास से स्कॉर्पियो चालक के जींस के पॉकेट से सौ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति स्कॉर्पियो से स्मैक लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस सदलबल के साथ थाना क्षेत्र के मूसापुर नहर पुल के पास पहुंचकर शक के आधार पर एक स्कॉर्पियो को रोका गया. तलाशी ली गयी तो स्कॉर्पियो चालक बमबम कुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम सादलपुर कला, थाना रौतारा निवासी के जींस के पैकेट से सौ ग्राम स्मैक बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्मैक बरामद होते ही स्कॉर्पियो चालक बमबम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया तथा स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्मैक तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version