विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गये जेल
विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गये जेल
प्रतिनिधि, मनिहारी मनिहारी थाना पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर फोरलेन सड़क के पास से अजय कुमार व कुणाल कुमार को 17 लीटर 355 एमएल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. बाइक भी जब्त किया गया है. दोनों नवाबगंज के रहने वाले है. मनिहारी थाना कांड दर्ज किया गया. दिवा गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कुट्टी घाट के पास से कुल 10 लीटर देशी शराब विधिवत जब्त किया गया. अभियुक्त मौके से फरार हो गया है. मनिहारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मौके पर अनि गौतम कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है