कटिहार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले में उत्पाद विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले के बरारी व आजमनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक महिला सहित एक पुरुष तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिले में मध निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर जिला मद्य निषेध टीम ने शनिवार को आजमनगर थाना क्षेत्र के गोरखपुर से फुल कुमार शर्मा को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. दूसरी और उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बघवाबाड़ी में छापेमारी कर मीना देवी को पश्चिम बंगाल में निर्मित हिमालयन गोल्ड देशी शराब के 14 लीटर तथा 4 लीटर देसी शराब, कुल 18.400 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिला मद्य निषेध विभाग की टीम ने बरारी थाना क्षेत्र के अवैध चुलाई शराब के एक तस्कर को 72 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित शिवकुमार सहनी पिता अजय सहनी बरारी थाना के आजमनगर शंकरगंज का रहने वाला है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुदरा विक्रेताओं को शराब की आपूर्ति करता था. उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार एक स्कूटी से 72 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल उत्पाद पुलिस उससे पूछताछ कर शराब विक्रेताओं के बारे में जानकारी एकत्रित करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है