डीएस कॉलेज में मनोविज्ञान विषय के दो शिक्षकों ने लिया योगदान

प्राचार्य ने कराया दोनों को योगदान, वर्ग संचालन में मिलेगी सहूलियत

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 10:55 PM

कटिहार. डीएस कॉलेज में मनोविज्ञान विषय में दो शिक्षकों में ईबीसी कोटि के नंदकिशोर साह व सामान्य कोटि के शिव प्रकाश राय को प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में योगदान कराया गया. मनोविज्ञान विषय में दोनों शिक्षकों के योगदान के बाद मंगलवार को डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि मनोविज्ञान विषय में दोनों शिक्षकों के योगदान के बाद वर्ग संचालन में सहूलियत होगी. इसका लाभ मनोविज्ञान विषय में नामांकित छात्र-छात्राओं को अवश्य मिलेगी. मालूम हो कि इससे पूर्व नंदकिशोर साह डीएस कॉलेज के मनोविज्ञान विषय में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे. इससे पूर्व सीताराम चमरिया संबद्ध महाविद्यालय में मनोविज्ञान विषय के शिक्षक रह चुके हैं. मंगलवार को विवि की ओर से जारी अधिसूचना के बाद चयन होने पर नंदकिशोर साह व शिवप्रकाश राय को अंगीभूत महाविद्यालय डीएस कॉलेज में योगदान कराया गया. उनके योगदान से कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों के बीच काफी हर्ष का माहौल है. दूसरी ओर केबी झा कॉलेज में दो व आरडीएस कॉलेज सालमारी में कॉलेज को एक शिक्षक उपलब्ध कराया गया है. सोमवार को पीयू के कुलसचिव डॉ आनंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सभी का साक्षात्कार करीब एक पखवारा पूर्व राजभवन के निर्देश के आलोक में लिया गया था. मंगलवार को पूर्णिया विवि के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत महाविद्यालय उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान विषय में डीएस कॉलेज को दो शिक्षकाें में सामान्य कोटि से शिवप्रकाश राय, ईबीसी कोटि से नंदकिशोर साह का चयन किया गया है. एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार के लिए सामान्य वर्ग से नीलम कुमारी का चयन किया गया है. जबकि आरडीएस कॉलेज सालमारी के लिए पल्लव कुमार ईबीसी वर्ग, केबी झा कॉलेज के लिए ईबीसी कोटि से कमलावती कुमारी और सुभाष कुमार का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जबकि दर्शनशास्त्र विषय के लिए एसी वर्ग से नवल किशोर पिंटू को आरडीएस कॉलेज सालमारी एवं उदू विषय के लिए आरडीएस कॉलेज सालमारी के लिए साबीर अहमद, सामान्य वर्ग एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार के लिए सगुफ्ता यास्मिन व डीएस कॉलेज में सउद आलम,सामान्य कोटि के रूप में चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version