13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ तीर्थ यात्रियों के लिए कटिहार होकर दो ट्रेनों का होगा परिचालन

महाकुंभ तीर्थ यात्रियों के लिए कटिहार होकर दो ट्रेनों का होगा परिचालन

– भारतीय रेल ने महाकुंभ 2025 के लिए व्यापक उपाय कर स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की कटिहार पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. कामाख्या-टूण्डला, नाहरलगुन- टूण्डला के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें प्रत्येक दिशा में चार फेरों के लिए चलाई जा रही है. एसी, स्लीपर और जनरल सिटिंग कोच की सुविधाओं वाली ये ट्रेनें रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार पटना और प्रयागराज जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों को कवर करेगी. प्रमुख उन्नयन में 48 नये प्लेटफॉर्म, 21 फुट ओवर ब्रिज, एक लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के वासस्थान के लिए 23 होल्डिंग क्षेत्र और मोबाइल यूनिटों सहित 554 टिकट काउंटर शामिल हैं. यात्री सेवाओं को प्राथमिकता देने के लिए मालगाड़ियों के मार्ग को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में परिवर्तित कर दिया गया है. कलर-कोडेड टिकट और बारकोड-सक्षम प्रणाली जैसे अभिनव भीड़ प्रबंधन उपाय अपनाए जा रहे हैं. ये उपाय चरम दिवसों जैसे मौनी अमावस्या में पहुंचने वाले करीब पांच करोड़ भक्तों की भीड़ के व्यवस्थित संचालन को सुनिश्चित करेंगे. तकरीबन 40 करोड़ रेल यात्रियों के लिए 13000 रेल गाड़ियां चलेंगी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में अनुमानित 40 करोड़ तीर्थ यात्री पहुंचेंगे. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज क्षेत्र में महाकुंभ 2025 के लिए आईआर की तैयारी में बढ़ोतरी के लिए कई प्रमुख पहलों का उद्घाटन किया है. इन उपायों का उद्देश्य लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है. इन तैयारियों के मूल में रेलवे बोर्ड स्तर पर एक अत्याधुनिक 24×7 कुंभ वार रूम स्थापित किया गया है. जो वास्तविक समय की निगरानी और समन्वय के लिए नौ प्रमुख स्टेशनों पर 1,176 सीसीटीवी कैमरों द्वारा लाइव फीड से लैस है. संचार और सुगम्यता बढ़ाने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर 12 भाषाओं में उद्घोषणा प्रणाली शुरू की गयी है. साथ ही विविधताओं वाले इस राष्ट्र के तीर्थयात्रियों को सेवा प्रदान करने के लिए 22 भाषाओं में बहुभाषी सुविधा पुस्तिका उपलब्ध है. एक विशाल परिचालन योजना के तहत इस आयोजन के दौरान 3,134 स्पेशल सेवाओं सहित 13,000 रेलगाड़ियां चलायी जायेंगी. जिसे पिछले तीन वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश से सहयोग मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें