6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 लीटर देशी शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया स्वान दस्ता के साथ कुरसेला पुलिस ने संयुक्त रुप से क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी की. छापामारी में 40 लीटर चुलाई शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

कुरसेला. पूर्णिया स्वान दस्ता के साथ कुरसेला पुलिस ने संयुक्त रुप से क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी की. छापामारी में 40 लीटर चुलाई शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया के स्वान दस्ता व कुरसेला पुलिस ने देवीपुर, मजदिया, भदैयाटोला, मधेली, मलेनिया गांवों में छापामारी किया. मधेली मलेनियां गांव में छापामारी में देशी चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोपित महिला कंचन देवी पति टुनटुन मंडल व रीता देवी पति अवधेश मंडल को गिरफ्तार किया गया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद तस्करी के आरोपित महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी.

16.5 लीटर शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमदाबाद. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगच्छी के निकट से अमदाबाद पुलिस ने 16.5 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगच्छी के पास से थाना में पदस्थापित पीएसआई वीणा कुमारी द्वारा 16.5 लीटर विदेशी शराब के साथ मनिहारी थाना क्षेत्र के बाघमारा (नबाबगंज) गांव निवासी अजय कुमार शाह को गिरफ्तार किया गया था. जिस पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. मौके पर पीएसआइ वीणा कुमारी व ग्रामीण पुलिस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें