13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुर्का में बंगाल से शराब की खेप ला रही दो महिला तस्कर गिरफ्तार

बुर्का में बंगाल से शराब की खेप ला रही दो महिला तस्कर गिरफ्तार

मद्यनिषेध विभाग की टीम ने तस्करों से शराब भी की बरामद कटिहार मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मनिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर दो महिला शराब तस्कर को बुर्का की आड़ में शराब की तस्करी कर बंगाल से बिहार लाते गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर बंगाल से कटिहार शराब की तस्करी करने को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं को भी इस धंधे में शामिल कर शराब की तस्करी की जा रही है. पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन द्वारा तस्करी कर विदेशी शराब अपने शरीर में टेप से चिपकाकर कटिहार लाने की सूचना पर उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद टीम ने मनिया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी की. दो गर्भवती महिला बुर्का के भेष में ट्रेन से उतरकर बाहर की ओर जा रही थी. उत्पाद पुलिस के अधिकारी को दोनों महिला पर संदेह हुआ तथा टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी को उन दोनों महिला की तलाशी लेने को कहा गया. जब महिला पुलिसकर्मी तलाशी ली तो बुर्का के आड़ में महिला के पास से शराब मिला. इसके पश्चात पुलिस टीम दोनों महिला को लेकर उत्पाद कार्यालय पहुंची. जब महिला पुलिसकर्मी ने बुर्का हटाया तो आधे शरीर पर टेप चिपका था. जब टेप को काटा गया तो उसके अंदर से शराब बरामद हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर महिला वीणा देवी एवं नंदिनी देवी मुफ्फसिल थाना के पिपराधारी टोला निवासी के पास से 9.000लीटर एवं 8.100 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं एक अन्य टीम द्वारा मुफ्फसिल थाना के रामपुर से विरमा देवी को चार लीटर देसी शराब के साथ तथा जिला के सीमावर्ती थाना बलरामपुर के किरौरा रोड में दो युवकों सोनू यादव एवं अशोक यादव को एक बाइक पर विदेशी शराब की होम डिलीवरी करते हुए बीयर,देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel