सड़क दुर्घटना में दो वर्षीय बच्ची की मौत, तीन घायल

साला, सरहज व उनके बच्ची को लेकर एक ही बाइक से जा रहा था नाहिद आलम

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:52 PM

बारसोई. प्रखंड के इमादपुर चौराहा प्रमुख पोखर के निकट मंगलवार की सुबह बाइक व ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. जबकि एक बच्ची की मौत हो गयी है. तीनों घायलों में से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. प्रखंड के कंदेलापटोल से चौन्दी निवासी नाहिद आलम 39 वर्ष, अपने साला कन्देलापटोल निवासी मजहर आलम 30, सरहज शगुफ्ता 27 व बच्ची अनाया सभी एक ही बाइक पर सवार होकर बारसोई की ओर जा रहे थे. रास्ते में इमादपुर चौराहा प्रमुख पोखर के निकट ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ट्रक के चक्का की चपेट में आने से बच्ची बुरी तरह कुचल गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना में शगुफ्ता को हल्की चोट आयी है. जबकि मजहर आलम व नाहिद आलम बुरी तरह जख्मी है. जिसका अनुमंडल अस्पताल बारसोई में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया है. इस घटना में बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी. जिसे ट्रक काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. घटना के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर एवं खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलती ही बारसोई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version