कुरसेला. तारापीठ से पूजा कर घर वापस लौट रहे थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार दो युवकों की रामपुर हाट पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के खबर से कुरसेला क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवकों के साथ गये अन्य युवकों ने घटना की जानकारी घरवालों को दी. जानकारी के अनुसार, मृत युवक विशाल कुमार मालाकार (26) पिता रामकृपाली मालाकार थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के टेंगरिया टोला का निवासी है. जबकि दूसरा मृत युवक नीतीश कुमार (24) पिता विलास मंडल थाना क्षेत्र के मेहर टोला गांव का निवासी है. परिजनों ने बताया कि गत सोमवार को पांच युवाओं की टोली बाइक से देवघर जल चढ़ाने गये थे. देवघर में जल चढ़ा कर सभी युवक तारापीठ पूजा करने चले गये. तारापीठ में पूजा कर घर वापस लौटने के क्रम में रामपुर हाट पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात हाइवा ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया. टक्कर से बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों का शव गुरुवार को घर पहुंचेगा. मृतक के घर वाले रामपुर हाट खबर सुन कर रवाना हो गये हैं. टेंगरिया टोला के मृत युवक के घर की महिलाओं तक घटना के जानकारी को रोक कर रखा गया था. बताया गया कि युवक की मौत की जानकारी से मृत युवक के मां की स्थिति बिगड़ सकती है. इस वजह से मृत युवक के घर के बाहर किसी तरह का शोरगुल नहीं था. घर के बाहर मातमी सन्नाटा पसरा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है