13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंच के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वंशावली बनाने को लेकर हुआ था विवाद

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरनियां पंचायत के निवर्तमान सरपंच के साथ मारपीट को लेकर दर्ज कांड में पुलिस ने दो प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नित्यानंद पासवान के पास सुधीर पासवान वंशावली बनाने के लिए आया था. जिसमें वह गलत जानकारी अंकित करने को कह रहा था. जब इसका विरोध नित्यानंद ने की तो सुधीर उससे उलझ गया. इसके बाद अमन और अमित सरपंच के पास पहुंचा तथा उसे पीटने लगा. घटना को लेकर सरपंच ने मुफस्सिल थाना में आरोपी के विरुद्ध कांड दर्ज कराया. उक्त मामले में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित अमित एवं अमन को गिरफ्तार कर लिया.

बाइक से गिरकर एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से हुई घायल

कटिहार. शहर के कालीबाड़ी रोड में बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के दौरान घायल पार्वती देवी कांटा कोश थाना मनिहारी की निवासी हैं. महिला आंख का जांच कराने के लिए बाइक से कटिहार आयी थी. आंखों का जांच करा कर बाइक से घर जाने के लिए वे लोग निकले. इसी दौरान कालीबाड़ी रोड पर बाइक पर बैठी महिला गिर पड़ी और गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

विदेशी शराब के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

कटिहार. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अनाथालय रोड सात लीटर शराब के साथ आयुष कुमार, पिता मनोज कुमार, बरियारपुर थाना बरियारपुर जिला मुंगेर निवासी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें