26 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार दाेनों युवक पूर्णिया के हैं रहने वाले

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 10:55 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परमानंदपुर चौक मूसापुर में छापेमारी कर एक बाइक पर सवार दो युवकों को 26 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया. कोढ़ा पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. थानाअध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के परमानंदपुर चौक मूसापुर के समीप एक बाइक पर दो युवक सवार होकर स्मैक बेचने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही सदलबल के साथ वहां पहुंचकर बिना नंबर प्लेट के एक बाइक पर सवार दो युवक को रोका गया. पूछताछ के दौरान वे अपना नाम राजकुमार साह उम्र 22 वर्ष, सत्संग विहार मिल्की चौक वार्ड नंबर नौ, थाना मरंगा जिला पूर्णिया एवं शुभम कुमार उम्र 25 वर्ष सत्संग विहार मिल्की चौक वार्ड संख्या 10 थाना मरंगा जिला पूर्णिया बताया. छानबीन के क्रम में कुल 26 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद हुआ. स्मैक बरामद होते ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

469.120 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

फलका. फलका पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को क्षेत्र के शिवनारायण सर्वोदय उच्य विद्यालय बरेटा समीप 469.120 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफल हुआ है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अपर थानाध्यक्ष शदाब ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोपालपट्टी चौक के समीप एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर बरेटा की ओर जा रहा है. सूचना पाते ही दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे तो देखा कि बरेटा हाई स्कूल समीप सड़क किनारे एक व्यक्ति हाथ में थैला लेकर खड़ा था. जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा. जिसे दलबल के सहयोग से खडेकर पकड़ा और पूछताछ किया गया. पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम टिम्मू मंडल कवलसिया निवासी बताया. जिसके बाद अंचलाधिकारी सौमी पोद्दार को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे सीओ के समक्ष आरोपित का तलाशी लिया गया. तलाशी के क्रम में 469.120 ग्राम गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version