30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

शुक्रवार को रौतारा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

हसनगंज. रौतारा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 131ए पलटनिया चौक से शुक्रवार को रौतारा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि बाइक के साथ दो युवक जा रहे थे. उनके हरकत देख उन्हें रोका गया. पूछताछ करने व गाड़ी के कागजात मांगने पर पता चला कि वह चोरी की बाइक है. बाइक को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. तौसफिक आलम पिता आईस साकिन पीपरा थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया व मोतिउर्रहमान पिता नौशाद अली साकिन धनगामा थाना मुफस्सिल जिला पूर्णिया को चोरी की अपाची मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दोनों युवक पूर्व से ही मोटरसाइकिल चोरी मामले में संलिप्त अभियुक्त हैं. पूर्व में भी लेलाह चौक से दोनों युवक ने ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी की है. साथ ही अपाची मोटरसाइकिल चोरी को लेकर तस्लीमुद्दीन पिता बारिक आलम ने रौतारा थाना में लिखित आवेदन दिया था कि मैं लेलाह चौक पर अपनी अपाची मोटरसाइकिल खड़ी कर कुछ समान की खरीददारी कर रहा था. वापस आने पर हमारी अपाची मोटरसाइकिल वहां से गायब हो गयी. जिसको लेकर रौतारा थाना में दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोर की तलाश कर रही थी कि शुक्रवार को पलटनिया चौक पर दो युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया. जिसमें आवेदनकर्ता ने बताया कि यह हमारी मोटरसाइकिल है. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 43/2004 तहत दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस अवसर पर एसआई साधना कुमारी सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें