कट्टा के बल पर दो युवकों ने अपहरण कर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 10:51 PM

आजमनगर. थाना क्षेत्र में दो युवकों ने कट्टा का भय दिखाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की संध्या करीब 6:30 बजे नाबालिग चौक पर घर का कुछ सामान लेने गयी थी. दुकान बंद रहने के कारण वापस आ रही थी. जैसे ही बगीचा के पास पहुंची तो अचानक 20 वर्षीय मुसगर पिता हैदर व 21 वर्षीय ऐहसान पिता हजरुल दोनों पीड़िता के मुंह में कपड़ा डालकर उठा कर स्कूल के अंदर ले गये. युवकों ने कट्टा दिखाकर बोला हल्ला करोगी तो जान से मार देंगे. इस दौरान ऐहसान नामक युवक वहां से चला गया. मुसगर ने नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर राज दो बजे स्कूल में ही छोड़कर भाग गया. पीड़िता रोती-बिलखती घर पहुंची व परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता व परीजनों ने आजमनगर थाना पहुंच कर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. इसी दौरान मुसगर पीछा करते हुए थाना के रास्ते आजमनगर थाना खेल मैदान में पहुंचा. जैसे ही पीड़िता की नजर युवक पर पड़ी पीड़िता ने पहचान कर पुलिस से कही सर वही लड़का है, जो कल मेरे साथ रात को जबरन गलत काम किया. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर युवक को धर दबोचा. उक्त मामले में युवक से लगातार पूछताछ जारी है. थानाध्यक्ष मामले में कुछ भी बोलने से बचते रहे. इधर, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह से दूरभाष पर संपर्क साधे जाने पर उक्त मामले में जानकारी देने नहीं देकर टालमटोल करते रहे.

पुलिस दविश के कारण दुष्कर्म के आरोपित किया सरेंडर

कटिहार. जिला के डंडखोरा थाना में दर्ज दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपित ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डंडखोरा कांड सं-60/23 के प्राथमिकी अभियुक्त दुष्कर्म के कांड एवं पॉक्सो एक्ट में कुदरत अली, उम्र-20 वर्ष, पिता शीश मोहम्मद, लालदो थाना प्राणपुर निवासी ने पुलिस की दविश के कारण मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version