14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर 19 बालक वर्ग में उद्भव कृष्ण ने जमाया स्वर्ण पर कब्जा

लखीसराय में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में दिखाया दम

कटिहार. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व खेल विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में लखीसराय में दो से चार नवंबर 2024 तक आयोजित अंडर 19 बालक वर्ग बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय खेल (ताइक्वांडो) प्रतियोगिता में कटिहार के उद्भव कृष्ण ने स्वर्ण पदक व अरमान ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है. स्वर्ण व रजत पदक जीत दोनों खिलाड़ियों ने कटिहार जिला का नाम रोशन किया है. टीम प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह एवं टीम कोच सचिन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में कटिहार ताइक्वांडो टीम ने जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करायी है. सद्फ आलम वरिय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कटिहार, मनोज कुमार सिंह (अंतराष्ट्रीय रेफरी) अध्यक्ष, कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन, महासचिव शैलेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, विकास यादव, शिवशंकर झा, ललन कुमार, अविनाश कुमार सहनी, विकास सिंघम, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, मकसूद आलम, राहुल कुमार दास, सिमरन कुमारी, खेल शिक्षक रूपक कुमार, रवि कुमार, गोपीकृष्ण, विनय झा, खेल कार्यालय के प्रतिक कुमार, नवीन कुमार, विद्यार्थी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है. मनोज कुमार सिंह (अंतरराष्ट्रीय रेफरी) ने बताया कि दोनों राज्य स्तरीय ताइक्वांडो शिविर में भाग लेंगे और अंतिम रूप से चयनित होने के पश्चात बिहार ताइक्वांडो टीम का हिस्सा बन कर मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय खेल में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें