कटिहार. प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की सैद्वांतिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न होने के बाद गुरुवार से चार केंद्राें पर प्रायोगिक परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में शुरू की गयी. मालूम हो कि नौ दिसंबर को जारी पत्र के अनुसार एमजेएम महिला कॉलेज में संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा अब 14 से 15 दिसंबर तक होने और पुन: पत्र जारी कर संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने को लेकर छात्र- छात्राओं में असमंजस्य की स्थिति बनी रही. ऐसा एमजेएम महिला काॅलेज के शिक्षकों का भी कहना था. गुरुवार को डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज में अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षा हुई. जिसके कारण दिन भर कॉलेज परिसर में छात्रों की गहमा गहमी रही. प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की प्रायोगिक परीक्षा चार केन्द्राें पर डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज एवं एसआरसीडी कॉलेज में अलग-अलग विषयों की प्रायोगिक परीक्षा हुई. एमजेएम महिला कॉलेज और एसआरसीडी कॉलेज में गृहविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा हुई. एमजेएम महिला कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज व एनएस कॉलेज निस्ता के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. जबकि एसआरसीडी कॉलेज में एसरआसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी कॉलेज, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज व बीएम कॉलेज बरारी के छात्र-छात्राओं ने प्रायोगिक परीक्षा दी. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा में केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मालूम हो कि डीएस कॉलेज में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र, भौतिकी, बॉटनी, जुलॉजी विषयों प्रायोगिक हुई. इस केंद्र पर जिले के सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र- छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है