कटिहार. यूजी द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 की प्रायोगिक परीक्षा के तहत केबी झा कॉलेज में केवल भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली सुबह दस से एक बजे तक व दूसरी पाली दो बजे से पांच बजे तक छह अगस्त से ग्यारह अगस्त तक ली जायेगी. छह अगस्त को पहली पाली सुबह दस बजे से एक बजे तक एमजेसी द्वितीय विषय केबी झा कॉलेज एवं दूसरी पाली दो से पांच बजे तक एमजेसी द्वितीय केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की होगी. इसी तरह सात अगस्त को भी दोनों पालियों में केबी झा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. आठ अगस्त को प्रथम पाली में एमजेसी द्वितीय पेपर भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा एसीआरसीडी कॉलेज एवं दूसरी पाली में बलरामपुर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. 9 अगस्त को प्रथम पाली में आरवाई मनिहारी व बीडी कॉलेज बारसोई दूसरी पाली में बीएम कॉलेज बरारी के सभी छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. दस अगस्त को प्रथम पाली में एमआईसी द्वितीय भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा में केबी झा कॉलेज, आरवाई मनिहारी, बलरामपुर एवं बीडी कॉलेज बारसोई के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी के एसआरसीडी और बीएम कॉलेज बरारी के सभी छात्र प्रायोगिक परीक्षा देंगे. जबकि ग्यारह अगस्त को प्रथम पाली में एमडीसी के लिए केबी झा कॉलेज, बीएम कॉलेज बरारी एवं बीडी कॉलेज बारसोई के छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा देंगे. दूसरी पाली दो से पांच बजे तक एमडीसी विषय की प्रायोगिक परीक्षा एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई मनिहारी एवं बलरामपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है