यूजी व पीजी छात्रों को अब डीजी लॉकर के माध्यम से मिलेगा प्रमाण पत्र
छात्रों को ऑनलाइन डेटा जमा करने के पीयू के आदेश पर डीएस कॉलेज प्राचार्य ने दिया निर्देश
कटिहार. पूर्णिया विवि के यूजी व पीजी के छात्रों को अब डीजी लॉकर के माध्यम से प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन डेटा जमा करने का आदेश पीयू के आदेश पर डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने दस जून को एक पत्र जारी कर निर्देश दिया है. पीजी सत्र 2018-20 के सभी छात्र- छात्राओं को एनएडी डीजी लॉकर पोर्टल पर पीजी उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं के डाटा डीजी लॉकर के माध्यम से ही डिग्री की डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराये जाने के लिए आवश्यक है. 2018-20 के पीजी छात्र-छात्राओं के डाटा गूगल फॉर्म के माध्यम से भराया जाना है. इसके लिए लिंक उपलब्ध कराया गया है. यूजी सत्र 2021-22-2022-23 एवं 2023-24 कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकित छात्र- छात्राओं को अकादमिक क्रेडिट बैंक एबीसी आईडी बनाना अनिवार्य है. एबीसी पोर्टल पर आईडी निर्माण के लिए तरीकों से अवगत कराया गया है. बिन्दुवार तरीकों से छात्र-छात्राएं आईडी बना कर सकते हैं. डिजी लॉकर पोर्टल के माध्यम से आईडी बना सकते हैं. इसके लिए भी छात्रों को बिन्दुवार तरीकों से अवगत कराया गया है. छात्र क्यूआर कोड के माध्यम से अपना आईडी बना सकते हैं. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि आईडी बनाने के बाद छात्र- छात्राएं संबंधित काउंटर पर आईडी नम्बर, नामांकन रसीद, पंजीयन पत्र, परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ निश्चित रूप से 27 जून तक जमा करा दें. एबीसी आईडी नहीं बनाने पर भविष्य में होने वाली परेशानियों के लिए छात्र एवं छात्राएं स्वयं जिम्मेवार होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है