शांतिपूर्ण माहौल में हुई यूजी थर्ड सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा
शांतिपूर्ण माहौल में हुई यूजी थर्ड सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा
पहले दिन मनोविज्ञान विषय की हुई प्रायोगिक परीक्षा संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा को एकमात्र बनाया गया केंद्र अलग-अलग कॉलेजों के संगीत विषय के छात्र 10 फरवरी से देंगे प्रायोगिक परीक्षा कटिहार एमजेएम महिला कॉलेज में गुरूवार को यूजी थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2024 मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. एमजेएम महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि संगीत विषय के लिए एकमात्र परीक्षा केन्द्र इस कॉलेज को बनाया गया है. मनोविज्ञान प्रायोगिक विषय में एमजेएम कॉलेज के परीक्षार्थी की परीक्षा क्रमांक व तिथिवार ली जा रही है. परीक्षा दो पाली में संचालित की जा रही है. प्रथम पाली सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दूसरी पाली दाेपहर एक बजे सायं चार बजे तक आयोजित की जा रही है. पहले दिन बुधवार को प्रथम और दूसरी पाली में मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा दीं. आठ फरवरी तक दोनों पालियों मनोविज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. अंतिम दिन आठ फरवरी को छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगी. प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने बताया कि जिले के सभी अंगीभूत व सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस केन्द्र पर संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा देंगे. अपने-अपने कॉलेज के नाम एवं तिथि के अनुसार ही उपस्थित होने को निर्देश दिया है. समय व क्रमवार नहीं आने की स्थिति में अनुपस्थित समझ जायेंगे. दस फरवरी को एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राएं प्रथम पाली में संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा देंगी. दूसरी पाली में आरवाई मनिहारी कॉलेज और बीडी कॉलेज बारसोई के छात्र-छात्राएं संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेंगे. 11 फरवरी को प्रथम पाली में एसआरसीडी कॉलेज एवं आरडीएस कॉलेज सालमारी के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. दूसरी पाली में बीएम कॉलेज बरारी एवं बलरामपुर कॉलेज के छात्र- छात्राएं संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है