कबड्डी प्रतियोगिता में यूएमएस बठेली की बालिका टीम बनी विजेता

कबड्डी प्रतियोगिता में यूएमएस बठेली की बालिका टीम बनी विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:42 PM

– दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कटिहार शहर के हवाई अड्डा मैदान में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी ब्रजमोहन प्रसाद यादव व गोगाबिल रिजर्व के अध्यक्ष अजीत प्रज्ञ कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. पहले दिन बालिका कबड्डी, बैडमिंटन व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता यू एमएस ब ठेली व कटिहार ब्लास्ट टीम के बीच खेला गया. जिसमें यूएमएस बठेली को निर्णायक मंडली ने विजेता घोषित किया. कटिहार ब्लास्ट की टीम उप विजेता बना. दूसरी तरफ 400 मीटर के बालिका रिले दौड़ में शबनम कुमारी व नंदनी कुमारी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग के बैडमिंटन प्रतियोगिता में जहानवी कुमारी ने प्रथम व प्रिया भारती ने द्वितीय स्थान हासिल किया. मंच संचालन कबड्डी कोच दीपू पाल ने किया. एमटीएस विक्रम कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को फुटबॉल व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version