Bihar News: कटिहार के कदवा थाना क्षेत्र के पहलागढ़ गांव निवासी गौरव कुमार सिंह का नौ वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बंशी कुमार का पांच दिन पूर्व अपने घर के दरवाजे पर खेलने के क्रम में लापता हो गया था. पिता ने इस मामले में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बुधवार की सुबह अपहृत बालक का शव खेत से मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
पुलिस ने बताया है कि बालक की हत्या उसके सगे चाचा दुलाल सिंह और सिंगलपुर निवासी शाकिर ने अपहरण कर घर के बगल स्थित मक्के के खेत में ले जाकर हत्या कर शव को फेंक दिया था. इस घटना में शाकिर को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. जबकि मृतक बालक के चाचा को पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा.
खेलते वक्त किया अपहरण
जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या लगभग साढ़े पांच बजे पहलागढ़ वार्ड संख्या आठ के निवासी गौरव कुमार सिंह का नौ वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बंशी कुमार अपने ही दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. जिसको लेकर बालक के पिता गौरव कुमार सिंह ने कदवा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए सिंगलपुर निवासी साकिर को नामजद अभियुक्त बनाया था. जिसके उपरांत पुलिस लगातार बच्चे की खोजबीन में जुटी थी.
आरोपित शाकिर को डॉग स्क्वायड टीम की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पहले ही भेज दिया है. बच्चे की खोज में लगातार पुलिस जुट रही. लेकिन बच्चा का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. पुलिस के खोज बिन के अथक प्रयास से बुधवार की सुबह बच्चे की शव को घर के बगल के ही मक्के की खेत से बरामद कर लिया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. जहां से फोरेंसिक जांच के लिए शव को भागलपुर भेज दिया गया. शव बरामद होने के बाद कदवा प्रखंड क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस प्रकार की घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बाल कृष्ण कुमार इकलौता पुत्र था. अब एक छोटी पुत्री है.
क्या बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें नौ वर्षीय बालकृष्ण कुमार का सगा चाचा दुलाल सिंह शामिल है. जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है. घटना का मुख्य कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. घर में आपसी कलह के कारण सगे चाचा दुलाल सिंह और उनके साथी सिंगलपुर निवासी शाकिर के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण कर गला दबाकर हत्या कर दिया था.
इस प्रकार की घटना से पूर्व प्रमुख रवि साह, समाजसेवी मुन्ना पासवान, मुखिया सरस्वती देवी काफी मर्माहत हैं. उचित न्याय दिलाने की मांग किया है. इस प्रकार की घटना की कड़ी निंदा करते हुए जदयू प्रखंड सचिव मिट्ठू साह, धनराज सिंह, टोनी सिंह, राजा राम सिंह, कार्तिक सिंह, हीरा सिंह आदि ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा फांसी देने की मांग की है.
Also Read: फर्जी चेक बनाकर लोगों के खाते से निकालता था पैसे, औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार