14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासा में सोये चाचा की भतीजे ने की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कुरसेला. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुरसेला बस्ती में सोमवार देर रात घर के बासा पर सोये चाचा को रिश्ते के चचेरे भतीजा ने चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी. सोये अधेड़ पर हमलावरों ने चाकू से पेट पर चार व हाथ पर एक वार किया. पेट पर चाकू से किये गये वार से अधेड़ का अतड़ी बाहर दिखायी देने लगा. चाकू हमले से गम्भीर रुप से घायल को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने उपचार जांच में घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि उपचार के लिए ले जाते समय घायल ने गांव के सरस्वती मंदिर के समय दम तोड़ दिया था. मृतक अर्जुन यादव (50) पिता स्व किशुन यादव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड छह का निवासी था. घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया. परिवार के चीख चित्कार रात के अंधेरे के खामोशी को चीर गयी. घटना के शिकार अधेड़ के पुत्र अभिजीत ने बताया कि वह पिता के साथ बासा पर सोया हुआ था. अचानक रात बारह बजे के करीब पांच लोग बासा पर पहुंचे और पिता को मारने लगा. उनके पिता ने विरोध करते हुए उससे जुझने का प्रयास किया. उसके बाद हमलावर ने ताबड़ तोड़ उनके पिता के पेट पर चाकू से चार वार और हाथ पर एक वार कर दिया. हमलावर के चाकू के हमले से उसके पिता लहुलूहान होकर बेसूध होकर मूर्छित हो गये. उन्होंने बताया कि पिता के मरानासन्न स्थिति को देख सभी भाग निकले. उन्होंने बताया कि हमलावरों में उनके परिवार के लोग थे. जमीनी विवाद को लेकर गोतिया परिवार के लोगों ने घटना को अंजाम दिया. हमलावरों में दो महिलाएं भी शामिल थी. थाना पुलिस ने घटना के जानकारी पर पीएचसी कुरसेला पहुंच कर मृतक परिवार से घटना का जानकारी लिया. पुलिस ने घटना करने वाले के गिरफ्तारी के लिये छापामारी शुरु कर दिया. मृतक के शव को थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. मृत पति का शव घर पहुंचते ही पत्नी सुलोचना देवी सहित निकट परिजन दहाड़े मार रोकर बेसूध हो रहे थे. बताया गया कि गोतिया से रास्ते के विवाद चल रहा था. जिसके परिनीति में हत्या की घटना घटित की गयी. मृतक अपने पीछे छह पुत्र अभिमन्यु, अविनाश, अभिषेक, अभिनव, अभिजीत, अभिनेत पुत्री छोटू के साथ पत्नी सुलोचना देवी को छोड़ गये है. परिवार का भरण पोषण मृतक अर्जुन के कमाई पर आश्रित था. जमीनी विवाद में भतीजा के हाथों चाचा का निर्मम हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि आपसी जमीनी विवाद में चचेरे भतीजा ने तेज धारदार हथियार से सोये अवस्था में अर्जुन यादव की हत्या कर दी है. मामले में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें