अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरायी, दो छात्रों की मौत, तीसरा घायल
एक ही बाइक पर सवार होकर जीआरपी चौक लॉज लौट रहे थे तीनों दोस्त
सहायक थाना के समीप चर्च गेट के सामने डिवाइडर से बाइक टकराने से एक नाबालिग समेत एक युवक की दर्दनाक मौत बुधवार की देर रात हो गयी. जबकि तीसरे की नाजुक स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, मनिहारी दिलारपुर निवासी गौरव कुमार उर्फ गोलू 15 वर्ष पिता संजीत साह, अमरजीत कुमार 20 वर्ष पिता मदन कुमार मंडल बस्तौल थाना प्राणपुर व आशीष कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर बुधवार की रात जीआरपी चौक से लॉज की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान चर्च गेट के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों के गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने गौरव कुमार व अमरजीत को मृत घोषित कर दिया. जबकि आशीष कुमार की नाजुक स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. बताते चलें कि तीनों युवक महंत नगर स्थित लॉज में रहते थे. तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर जीआरपी चौक गये थे. वहां से लौटने के दाैरान यह दुर्घटना हो गयी. जानकारी के अनुसार, गौरव स्कॉटिश का आठवीं क्लास का तथा अमरजीत पॉलिटेक्निक का छात्र था. तीसरा घायल युवक आशीष अमरजीत का ही दोस्त था. घटना की सूचना पर परिजन भागे-भागे पहुंचे. परिजन अपने कलेजे के टुकड़े का शव देखते ही रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
एक लॉज में रहने के कारण तीनों की थी दोस्ती
सड़क दुर्घटना को देखते हुए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसमें दो युवकों की मौत की पुष्टि चिकित्सक ने की. जबकि तीसरे की नाजुक स्थिति को देख उसे पटना रेफर कर दिया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.पंकज प्रताप, सहायक थाना अध्यक्ष