अनियंत्रित बाइक पिलर से टकरायी, एक मौत, दूसरा घायल
बारात में शामिल होने के लिए पूर्णिया जा रहे थे दोनों
कुरसेला1 एसएच 77 पर नबाबगंज महंथ स्थान के समीप शुक्रवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गयी. पिलर से टकराने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रात के बारह बजे के करीब की बताया जाती है. घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में उपचार बाद घायल युवक को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मृतक सूरज नारायण महतो (42) पिता राम विलास महतो थाना क्षेत्र के मलेनियां गांव का निवासी था. घायल युवक गुलशन कुमार (23) इसी गांव का निवासी है. हादसे के शिकार मृत के पिता ने बताया कि रात के तकरीबन 11.30 बजे पूर्णिया धमदाहा मांझा गांव बरात जाने के लिए उनका पुत्र घर से निकला था. पिता ने बताया कि घर में सोया उनका पुत्र बरात जाना नहीं चाहता था. समाजिक निर्वाहन के लिए उनका पुत्र बरात चला गया. दुर्भाग्य से सड़क दुर्घटना में उनके पुत्र की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि रात एक बजे के करीब पुलिस ने उनके घर आकर पुत्र के मौत होने का जानकारी दिया. घटना का खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन युवक को देखने पीएचसी कुरसेला पहुंचे. पुलिस ने शनिवार सुबह आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. चार भाई में मृत सुरज सबसे बड़ा था. पति के मौत से पत्नी सरिता देवी का रोकर बुरा हाल था. पिता के मौत के ग़म में बच्चे रोकर बेहाल बने हुए थे. मृत युवक अपने पीछे पत्नी सरिता सहित चार पुत्री सुलेखा, संजना, अंजलि, शिवानी सहित दो पुत्र मोहन व सोहन छोड़ गया है. परिवार का भरण पोषण युवक के खेती मजदुरी पर आश्रित था. इनके मौत से परिवार के गुजर बसर करने का सहारा छीन गया. कटाव पीड़ित है परिवार स्टेशन रोड सड़क किनारे मृतक का परिवार झोपड़ी बना कर रह रहा है. कटाव विस्थापित होने से पुनर्वास जमीन के अभाव में सड़क किनारे फूंस का घर बना कर रह रहा था. पुत्री की शादी की सपना धरी रह गयी युवक चार पुत्रियों में बड़ी की शादी करने का मंशा पाल रहा था. पत्नी रोकर इस बात का चर्चा कर बेहाल होकर रो रही थी. परिजनों ने बताया कि सूरज की बड़ी पुत्री सुलेखा के शादी करने के जुगत में था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है