अनियंत्रित हाइवा ने मछली व्यवसायी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर की मुआवजे की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:32 PM

थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर बुधवार की सुबह करीब पांच बजे मछली लाने लाभा चौक जाने के क्रम में साइकिल सवार मछली व्यवसायी को अनियंत्रित हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दिया. इससे घटनास्थल पर मछली व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुचयाही गांव निवासी सेनारुल के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस, बल्ला लगाकर तकरीबन पांच घंटे तक एनएच 81 मुख्य सड़क जाम कर दिया और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. जानकारी के अनुसार, सेनारुल मछली व्यापारी था. मछली बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते था. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की सुबह तकरीबन पांच बजे लाभा चौक साइकिल से मछली खरीदने जा रहा था. रेलवे ओवरब्रिज के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर बीआर 50 जीए 7468 नंबर की हाइवा ने सेनारुल को पीछे से रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस खबर को मालूम होते ही कुचयाही गांव के दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस का बल्ला लगाकर सुबह पांच से लेकर सुबह के दस बजे तक एनएच 81 मुख्य सड़क को जाम कर मुआवजा देने के लिए मांग किया. घटना मालूम होते ही प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाते बुझाते हुए एनएच 81 मुख्य सड़क के जाम को हटाया और मृतक को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. इधर, सड़क दुर्घटना में मौत होने पर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जाता है कि मृतक अपने पीछे तीन पुत्री, दो पुत्र को छोड़ क चले गये. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version