अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया चालक और उपचालक बाल- बाल बचे

अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया चालक और उपचालक बाल- बाल बचे

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:08 PM

प्रतिनिधि, कोढ़ा थाना क्षेत्र की एनएच 31 पथ पर फुलवरिया पेट्रोल पंप के निकट एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक एक पेड़ से टकरा गयी. ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. हादसे में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गये. एक ट्रक बंगाल से बोकारो की और जा रहा था. विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराया. ग्रामीणों ने कोढ़ा पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए ट्रक चालक ईश्वर कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा ले जाया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. शनिवार को एक ट्रक बंगाल से बोकारो जा रहे थी. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से सीधे टक्कर होने की संभावना थी. पर उक्त ट्रक के चालक ने भी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराया. ट्रक पेड़ से टकराने के बाद कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया था. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सदल बल के साथ पहुंचकर ट्रक को साइड कराया गया. तब जाकर अब आवगमन शुरू हुआ. ट्रक चालक ईश्वर कुमार ने बताया कि वे बंगाल में समान खाली कर बोकारो जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार और ओवरटेक की कोशिश के कारण यह हादसा हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version