– लोगों को स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर आवागमन में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगाफोटो 10 कैप्शन- अंडरपास का निर्माण कार्य चलता हुआ बरारी पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के अतंर्गत काढागोला स्टेशन लेवल क्रासिंग अंडरपास का कार्य इन दिनों काफी तेजी से किया जा रहा है. अंडरपास निर्माण कार्य किये जाने से बरारी विधानसभा क्षेत्र सहित कोढ़ा, फलका, समेली सहित पूर्णिया प्रमंडल के लोगों को काढ़ागोला स्टेशन एवं काढ़ागोला घाट आदि स्थानों में आवागमन के लिए रेल अंडरपास बन जाने से ट्रेन इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लाखों की लागत से बन रहे रेल अंडरपास सह सम्पर्क पथ एवं शेड का निर्माण हो जाने से आमजनों की परेशानी काफी कम होगी. पुलिस को क्राईम कंट्रोल करने एवं आपात सेवा में होने वाली परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा. लोगों को आशा है कि जल्द अंडरपास से आवागमन हो ताकि आमजनों को इसका पूरा लाभ मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है