पार्ट टू सत्र 2024 परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे छात्रों को पूर्णिया विवि की ओर से एक मौका दिया गया. परीक्षा से चार दिन पूर्व विवि का पोर्टल खोलकर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए खोले गये पोर्टल से छात्र- छात्राओं ने राहत ली है. कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि इससे पूर्व विवि द्वारा 15 अप्रैल से स्नातक द्वितीय खंड 2024 सत्र 2022-25 की प्रस्तावित सैद्धांतिक परीक्षा 15 अप्रैल से संभावित की गयी थी. अपरिहार्य कारण से इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद से छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर ऊहापोह के बीच थे. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, कमल ठाकुर समेत अन्य का कहना है कि अब इसकी परीक्षा 29 अप्रैल से दोनों पालियों में जिले के पांच केंद्रों पर होनी है. पीयू परीक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को पोर्टल खोलने के निर्देश पर कई वंचित छात्र छात्राओं ने राहत की सांस लेते हुए परीक्षा फॉर्म भरने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है