फाइलेरिया मुक्त समाज के लिए जिले में 10 फरवरी से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान
फाइलेरिया मुक्त समाज के लिए जिले में 10 फरवरी से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान
– लगातार पांच साल तक साल में एक बार दवा खाने से कभी नहीं होगा फाइलेरिया कटिहार फाइलेरिया मुक्त करने को लेकर जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा अभियान चलाया जायेगा. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोरों पर है. सीएस डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त समाज के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी जिले में साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जाता है. जिसके तहत सामान्य लोगों को साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओं सेवन लगातार पांच साल करने से संबंधित लोग भविष्य में फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित हो जायेंगे. सभी को तत्पर रहना होगा. फाइलेरिया मुक्त समाज में अपनी सहभागिता निभानी होगी. सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत कटिहार जिले के सभी प्रखंडों में 10 फरवरी से हो रही है. सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के तहत लोगों को खुद फाइलेरिया रोधी दवा खाते हुए अपने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों को भी दवा उपयोग करने के लिए जागरूक करना चाहिए. जिससे कि दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों द्वारा दवा का सेवन करते हुए जीवनभर अपना और अपने परिवार को फाइलेरिया बीमारी ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकते है. फाइलेरिया रोधी दवाएं फाइलेरिया बीमारी का नहीं बल्कि बचाव की दवा है जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह ने कहा कि एमडीए अभियान के दौरान दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवाएं फाइलेरिया बीमारी का नहीं बल्कि इससे बचाव की दवा है. इसे हर स्वस्थ व्यक्ति को खाना है. इसके लिए स्थानीय आशा कर्मियों या आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को घर-घर पहुंचकर दवा खिलायी जायेगी. फाइलेरिया से सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य कर्मी द्वारा दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाई जायेगी. सभी लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनकी उम्र के अनुसार फाइलेरिया रोधी दवाई दिया जायेगा. सभी लोगों को नास्ता या खाना खाने के बाद फाइलेरिया रोधी दवा स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही खाना है. साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा सेवन करने से लोग भविष्य में फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है