– भीषण ठंड को देखते हुए डीएम के निर्देश पर प्रारंभिक विद्यालयों को किया गया बंद कटिहार भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने सभी स्तर के प्रारंभिक विद्यालयों में पठन-पाठन शुक्रवार व शनिवार को स्थगित कर दिया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कटिहार जिला में अधिक ठंड एवं विशेष रूप से प्रातः एवं संध्या के समय तापमान में कमी रहने की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए कटिहार जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व कोचिंग संस्थानों सहित) की वर्ग आठ तक की कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर 17 से 18 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है. वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाएं समुचित एहतियात बरतते हुए पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे के बीच संचालित की जायेंगी. जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है