हरलगा में 9 व 10 फरवरी को उर्स का होगा आयोजन

हरलगा में 9 व 10 फरवरी को उर्स का होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:49 PM

बलिया बेलौन सालमारी क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत के हरलगा गांव में सालाना उर्स नौ से शुरू होकर दस फरवरी तक आयोजित होगा. जिसमें दो दिवसीय मुकाबला कव्वाली का आयोजन किया जायेगा. कमेटी सदस्य तकी असगर, नकीब आलम में बताया कि प्रत्येक वर्ष हरलगा में बुढ़ापीर मजार में सालाना उर्स का आयोजन किया जाता है. हजरत सैयद महमूद शाह उर्फ बुढ़ापीर मजार में हजारों की संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ जुटती है. इस अवसर पर कुल शरीफ, फातेहा खानी, चादरपोशी की जाती है. हिंदुस्तान के दो जाने माने कव्वाल ग़ुलाम फरीद पेंटर यूपी और तस्लीम आरिफ बदायूं यूपी के बीच मुकाबला कव्वाली का आयोजन होगा. इस अवसर पर अकीदतमंदों के लिए एवं दुकानदारों के लिए विशेष बिजली, पीने का पानी, सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं. उस की दुआ कबूल होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version