ट्रक ड्राइवर के लाये चावल को रिजेक्ट कर एजीएम करता था बेइज्जत

एजीएम को गोली मारने वाला ड्राइवर व उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:16 PM

राज्य खाद्य निगम के एजीएम को गोली मारने वाले के दो आरोपितों को एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने घटना के कुछ घंटों के अंतराल में गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम राज्य खाद्य निगम के एजीएम ज्योति शंकर को ट्रक ड्राइवर शिवा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गोली मार दिया था. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल एवं रेफर उपरांत पूर्णिया में भर्ती कराया गया. एसपी ने बताया कि एजीएम के फर्द बयान के आधार पर एक टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक चालक सहित उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक जांच व पूछताछ में आरोपित ट्रक ड्राइवर शिवा ने बताया कि उसके द्वारा राइस मिल से लाये गये चावल को एजीएम ज्योति शंकर रिजेक्ट कर देता था. साथ ही उसे प्रताड़ित करता था. यहां तक की उसके साथ मारपीट भी किया था. इसी आक्रोश में ट्रक ड्राइवर शिवा ने अपने दोस्त मिट्ठू के साथ बाइक पर सवार होकर आया और एजीएम ज्योति शंकर को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. फिलहाल पुलिस ने इस मामले से जुड़े ट्रक ड्राइवर शिवा और उसके सहयोगी मिट्ठू को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बाइक भी बरामद कर लिया है. दोनों गिरफ्तार आरोपित शहर के बाजार समिति का रहने वाले है. पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है. घायल एजीएम का पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में गोली निकाल ली गयी है और वो आईसीयू में भर्ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version