24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime News: सीएससी सेंटर से भोले भाले लोगों का अकाउंट खोलकर बंगाल के साइबर अपराधी प्रति खाता 10 हजार में करता था बिक्री

इन खातों का उपयोग साइबर ठगी, आतंकी फंडिंग व हवाला के रूप में होता था उपयोग

Cyber Crime News: एसपी जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि आबादपुर में कॉमन सेंटर सीएससी की आड़ में गांव के भोले-भाले लोग जो इनके पास खाता खुलवाने, फोटो कॉपी कराने, आधार कार्ड बनाने, पैन कार्ड बनाने आदि कोई भी ऑनलाइन काम कराने आते हैं. उनका आधार कार्ड व अन्य डाटा अपने पास रखकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते हैं. एटीएम अपने पास रख लेते हैं. इन खातों को बंगाल के साइबर ठगों से बेचा करते थे. इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.

Cyber Crime News: छापेमारी दल में शामिल रहे पुलिस पदाधिकारी

इसमें प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्वेता कुमारी, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह साइबर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेश कुमार, आबादपुर थानाध्यक्ष, पुलिस अवार्ड निरीक्षक रोहित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दुर्गानंद झा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार सभी आबादपुर थाना, सिपाही शमसुद्दीन अहमद, सुमित राज, जितेंद्र पाल, सत्यनारायण पाल, चांदनी कुमारी, कुमारी निशि, चौकीदार संजय कुमार, धीरज कुमार, मकसूद आलम के साथ पुलिस कप्तान के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस एवं आबादपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के बूढ़ा कामत, बेलवा, नामक ग्राम संकोला गांव में छापेमारी की. इस दौरान मुन्ना आलम पिता इलियास, छोटन राय पिता राजकुमार बेलवा, आलम पिता खबीरूउद्दीन तीनों थाना आबादपुर जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार किया.

Cyber Crime News: 57 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंक का 117 पासबुक, 83 आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद

इस संदर्भ में साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन ने रविवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि साइबर थाना पुलिस ने आबादपुर थाना क्षेत्र के तीन सीएससी सेंटर में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. जिनके कॉमन सेंटर से विभिन्न बैंक का एटीएम कार्ड 57 पीस, विभिन्न बैंक का मोहर आठ, थंबइंप्रेशन मशीन दो, एंड्राइड मोबाइल चार, आधार कार्ड की छाया प्रति 83, विभिन्न बैंक का पासबुक 117, बैंक चेक 20, पैन कार्ड 14, मॉनिटर दो, वोटर आईडी 77, लैपटॉप चार, प्रिंटर सात, ब्लैक वोटर आईडी 510, सिमकार्ड 20, कीपैड मोबाइल दो, सीपीयू एक, बाइक दो बरामद किया है.

Cyber Crime News: प्रति खाता की बिक्री करता था बंगाल में, एक खाता पर मिलता था दस हजार रुपये

पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपित फर्जी तरीके से स्थानीय लोगों का पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर ऑनलाइन किसी प्रकार का कार्य करने को लेकर उनका थंब इंप्रेशन लेकर इंडसलैंड बैंक, फिनो बैंक एवं सूर्योदय सहित अन्य बैंक के नाम पर खाता खोलकर, उसका पासबुक एवं एटीएम तैयार कर उसे बंगाल के साइबर अपराधी मोईन मियां को प्रति खाता 10 हजार में बिक्री करता था. इन खाता के बारे में स्थानीय ग्रामीणों को कोई भनक तक नहीं थी. फोन नंबर उसी आधार कार्ड के आधार पर सिम कार्ड निकाल कर बैंक खाते से लिंक कर देता था.

Cyber Crime News: बंगाल से बांग्लादेश या फिर पाकिस्तान में खाता बिक्री से इनकार नहीं

आबादपुर से गिरफ्तार साइबर ठग फर्जी बैंक खाता बंगाल साइबर अपराधी को बिक्री करता था. अब साइबर थाना पुलिस इस जांच में जुटी है कि इस खाते को बंगाल के अलावा बांग्लादेश या फिर पाकिस्तान आदि देशों का तो कनेक्शन नहीं है. पुलिस उपाधीक्षक माने तो इन खातों से साइबर अपराध की घटना को अंजाम दिया जाता था. ताकि किसी प्रकार के कैस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने पर साइबर अपराधियों का फंसने का डर नहीं रहता और आसानी से उक्त खाते से राशि निकाल ली जाती. जबकि घटना के इस प्रकरण से इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऐसे खातों से आतंकी फंडिंग या फिर हवाला का कारोबार बड़े आसानी से की जा सके. यहां तक की पाकिस्तान एवं बांग्लादेशी आतंकी फंडिंग के लिए ऐसे ही खातों का उपयोग कर बड़े आसानी से फंडिंग कर देश में आतंकी गतिविधि को बढ़ावा दे रहे हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें