बाहर रह रहे लोगों की जमीन गलत तरीके से कराता था रजिस्ट्री

लूटकांड के आरोपित के घर छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली रजिस्ट्री ऑफिस से चोरी की गयी रजिस्टर

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:48 PM

कटिहार. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की घटना का खुलासा कर पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपित को डंडखोरा थाना में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित के पास से रजिस्ट्री ऑफिस से चोरी किये गये दस्तावेज व कारतूस बरामद किया गया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ सदर 1 अपने कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को मोबाइल लूट की घटना घटित हुई थी. उक्त मामले को लेकर वादी की शिकायत पर चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड सं०-222/24 धारा-309(4) एएनएस के तहत विरुद्ध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी थी. उक्त कांड में संलिप्त अपराध कर्मी को चिन्हित कर पुलिस नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मकसूद आलम पिता जब्बार गरभेली थाना मुफ्फसिल एवं कुर्बान पिता युसुफ रामपाडा मोमिन टोला नगर थाना निवासी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में उनके विरुद्ध नगर थाना कांड सं०-600/24. दिनांक 19:0934- 25/1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर पुलिस पूछताछ की.

बाहर रह रहे लोगों की जमीन गलत तरीके से कराता था रजिस्ट्री

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी उपरांत पूछताछ के कम में उन दोनों द्वारा लूट की घटना में संलिप्त अपने अन्य दो साथी का नाम बताया. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने डंडखोरा थाना पुलिस के सहयोग से हाजी टोला में छापेमारी कर इजहारूल खान पिता इसराईल एवं कॅफी उर्फ महबूब खान के घर पर छापेमारी की. इस दौरान कैफी उर्फ महबूब खान के घर से आग्नेयास्त्र व निबंधन कार्यालय, कटिहार से चोरी की गयी रजिस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद उनके विरुद्ध डंडखोरा थाना कांड सं-91/24 के तहत कांड दर्ज कर लिया गया. जब पुलिस ने निबंधन कार्यालय के दस्तावेज को लेकर पूछताछ की तो उन दोनों ने बताया है कि वे लोग रजिस्ट्री ऑफिस के कुछ स्टाफ के साथ मिलकर रजिस्ट्री ऑफिस से रजिस्टर एवं अन्य कागजात की चोरी किये थे. उक्त सभी रजिस्टर अपने एक अन्य साथी भाष्कर खान उर्फ राजब खान पिता स्व सलीम खान हाजीटोला थाना डंडखोरा जिला कटिहार को रखने के लिए दिये थे. पर राजब खान उर्फ रजब खान के विरुद्ध नगर थाना कटिहार में कोई कांड दर्ज होने के कारण पकड़ाने के डर से वह सभी कागजात वापस कर दिया था. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ एवं अभी तक के जांच से यह बात प्रकाश में आई है कि उक्त अपराधकर्मियों द्वारा निबंधन कार्यालय, कटिहार से रजिस्टर की चोरी करके उस रजिस्टर का अवलोकन करते हुए बाहर रहने वाले लोगों का पता लगाकर फर्जी तरीके से उनका जमीन केवाला कराने एवं जमीन का नामांतरण कराने का धंधा किया जाता है. जिसमें निबंधन कार्यालय कटिहार एवं अंचल कार्यालय के कुछ कर्मी की भी मिलीभगत हो सकती है. जिसके संबंध में जांच की जा रही है. पुलिस राजब खान की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version