सुरक्षित व स्वस्थ जीवन के लिए टीकाकरण जरूरी

कोढ़ा अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीच हुई साप्ताहिक बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:26 PM

कोढ़ा. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम व जीएनएम, आशा फैसलिटेटर के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने की. बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने स्वास्थ्य संबंधी विषयों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा धरातल पर उतारने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में ससमय स्वास्थ्य सेवा सुदृढ रूप से पहुंचाने के लिए गहन चर्चा करते हुए कई बिंदुओं महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान बैठक में बीसीएम सचिन कुमार ने उपस्थित एएनएम जीएनएम व आशा फैसलिटेटर को सर्व ड्यू लिस्ट, उद्यतन, एनएससी प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ संस्थागत पर सबको बढ़ावा देने के साथ बच्चों का टीकाकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा लांच की गयी एप्स में पर लाभुकों का डाटा ससमय अपलोड करने का दिशा निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने बताया कि समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों को भविष्य को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन के लिए टीकाकरण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है. बैठक में बताया कि जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी होता है. जिससे बच्चों के शरीर में रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. बैठक में मुख्य रूप से बीएचएम मुकेश कुमार, प्रखंड मूल्यांकन पदाधिकारी आशीष झा, बीएमसी समायरा परवीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version