वैभव देव ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर बने बिहार के चौथा टॉपर

जिले के बच्चों ने किया नाम रोशन

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:49 PM

कटिहार. शहर के स्कॉटिश पब्लिक स्कूल बरमसिया के छात्र छात्राओं ने सत्र 2023-24 में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर गौरवान्वित किया है. विद्यालय कि 11 छात्र-छात्राओं 93.6 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कॉटिश परिवार के साथ साथ जिले का सम्मान बढ़ाया. इसके आलावा 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय के मीडिया प्रभारी सह कला शिक्षक कौशिक कर ने बताया कि स्कॉटिश के होनहार छात्र वैभव देव ने 500 में 493 यानी 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इस वर्ष पूरे बिहार में टॉप 10 के लिस्ट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए चौथा नंबर पर रैंक हासिल की हैं. बल्कि वैभव ने कोशी सीमांचल टॉपर के साथ साथ जिले का नंबर एक होने का खिताब हासिल किया हैं. विद्यालय में दूसरे स्थान पर दीपाली कुमारी 486 अंक यानी 97.4 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर सक्षम कुमार सिंह ने 481 अंक यानी 96.2 प्रतिशत, चौथे स्थान पर मृदुल अग्रवाल ने 480 अंक 96 प्रतिशत, पांचवा पर इशांत कुमार ने 476 अंक 95.2 प्रतिशत, छठा स्थान पर अपराजिता कुमारी को 475 अंक 95 प्रतिशत, सातवां स्थान पर प्रिंस कुमार 473 अंक 94.6 प्रतिशत, आठवां स्थान पर पायल प्रिया 472 अंक 94.4 प्रतिशत, नौवें स्थान पर हर्षित अंबर 470 अंक के साथ 94 प्रतिशत तथा दसवां स्थान पर मानसी ठाकुर व दिव्यांशु राज ने 468 अंक यानी 93.6 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय टॉप टेन में अपना नाम दर्ज की है. गणित में उच्चतम अंक 100 में 98 अंक वैभव देव, संस्कृत में 100 में 100 लाने वाले 10 छात्र- छात्राएं अपराजिता, दीपाली, मृदुल अग्रवाल, आकांक्षा आर्य, राशि भट्ट, रोशनी राज यादव, मयंक कुमार, शिवम् कुमार, श्रेय अग्रवाल आर्यन राज 99 अंक लाने वालो 16 छात्रों में केशव राज, मानसी ठाकुर, सक्षम, पायल प्रिया, अंशिका, दीपांशी झा, साधना, प्रिंस, वैभव देव, महेश कुमार उराव, निखिल कुमार सिंह, आर्य कश्यप, देबायन चट्टोपाध्याय, हिमांशी चननी, सक्षम कुमार सिंह व सक्षम अग्रवाल हैं. अंग्रेजी विषय में 98 अंक वैभव देव व मनीषा कुमारी, सामाजिक विज्ञान में 100 अंक वैभव देव, विज्ञान में 96 लाने वाले वैभव देव व दीपाली कुमारी रही. दसवीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत से ऊपर 6, 90 प्रतिशत के ऊपर 30 तथा 120 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाया हैं. 206 छात्र छात्राओं ने 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त की हैं. विद्यालय के चेयरमैन डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के सारे शिक्षक- शिक्षिकाएं, अभिभावक बच्चों में समग्रता एवं समानता का ध्यान रखकर शुरुआत से ही सीबीएसई के निर्देशों का पालन करते आ रहे हैं. नतीजतन स्कूल के द्वारा शत-प्रतिशत सफलता वाला परिणाम कटिहार जिले के सामने है. उन्होंने इस सफल परिणाम के लिए विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं की कठिन परिश्रम, लगन शील छात्रों की मेहनत तथा अभिभावकों की अपार सहयोग का श्रेय उन्हीं को जाता है. विद्यालय के निर्देशक गीत अविनाश ने कहा कि ऐसे परिणाम से छात्र-छात्राओं की मनोबल ऊंचा होता है. इस तरह का परिणाम तभी संभव है जब विद्यालय के शिक्षक और छात्र एवं छात्राओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में पठन-पाठन, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्र छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा तथा हौसला को बुलंद करता है. जिससे उनके शैक्षणिक ,भौतिक तथा मानसिक विकास में मदद मिलती है.

सीबीएसई परीक्षा परिणाम में सुतारा मेंही मिशन स्कूल ने लहराया परचम

कुरसेला. सीबीएसई दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम में कुरसेला के सुरेश्वर नगर देवीपुर स्थित प्लस टू सुतारा मेहीं मिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त कर परचम लहराया है. स्कूल से मिली जानकारी अनुसार सुतारा मेंही मिशन देवीपुर कुरसेला से सीबीएसई के दसवीं की बोर्ड परीक्षा में कृति रानी 94.6 प्रतिशत, दीप प्रभात 91.8 प्रतिशत, निगम कुमार 90 प्रतिशत, सुनील कुमार 89.8 प्रतिशत, आयुष राज 87.2 प्रतिशत, हर्ष राज 86.2 प्रतिशत, प्रत्येक्षा कुमारी 88.8 प्रतिशत, महाश्वेता माही 85.8 प्रतिशत, मांगन कुमार 85.6 प्रतिशत, मोहित कुमार 85 प्रतिशत, लक्की कुमार 84.4 प्रतिशत, दिव्यांशु रोशन 83.6 प्रतिशत, सोनाली कुमारी 83 प्रतिशत, साक्षी कुमारी 83 प्रतिशत, निखिल कुमार 81.6 प्रतिशत, मिथुन कुमार 80.8 प्रतिशत, बिट्टू कुमार 78.2 प्रतिशत, अफजल आलम 77.4 प्रतिशत, यश जायसवाल 77.2 प्रतिशत, अंकित कुमार 76.8 प्रतिशत, समीक्षा जितेंद्र 75.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित परिक्षेत्र का नाम रोशन किया है. बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के पहले बैच के छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त किया है. जिसमें कृष्ण कुमार भारती 79.6 प्रतिशत, नवनीत नंदन झा 78.4 प्रतिशत, नवतेज कुमार 76.8 प्रतिशत, कुमार दिव्यदीप 76.02 प्रतिशत, अभिषेक कुमार 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. विद्यालय के निदेशक प्रभात कुमार सिंह व निदेशिका पूनम प्रभात ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इसका श्रेय अभिभावकों का वर्षाें से स्कूल के प्रति विश्वास और शिक्षकों की शिक्षण शैली के साथ छात्र-छात्राओं के अनवरत परिश्रम है. सोशल मीडिया के बुरे लत के दौर में बच्चों को शैक्षणिक माहौल में ढालना और उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर बेहतर परीक्षा परिणाम दिलाने में सहायक हुआ है. विद्यालय के प्राचार्य सत्यजीत ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह स्कूल एक सुंदर, सुसभ्य, संयुक्त परिवार की भांति है. हमारा लक्ष्य बच्चों का सर्वांगीण शैक्षणिक विकास देने का है.

चिल्ड्रेन हैप्पी होम के बच्चों ने बेहतर अंक लाकर स्कूल का नाम किया रोशन

कटिहार. सीबीएससी के दसवीं व बारहवीं का परीक्षा फल घोषित के बाद शहर के रोजितपुर स्थित चिल्ड्रेन हैप्पी होम के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. परीक्षा में दोनों ही वर्ग में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आशातीत सफलता प्राप्त की है. कक्षा दसवीं के छात्रों ने जहां 95 प्रतिशत सफलता प्राप्त की. बारहवीं के छात्रों ने भी 94 प्रतिशत सफलता प्राप्त किया. बच्चों ने इससे विद्यालय परिवार एवं अपने अभिभावक को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर विद्यालय शासी निकाय के सचिव गोपाल सोनी ने छात्र एवं छात्राओं का हौसला बढ़ाया. शासी निकाय के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम लाल अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुनील पुरणमल का कोषाध्यक्ष काशी प्रसाद बथवाल अन्य एवं अन्य सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार मिश्रा ने स्कूल के बच्चों की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को आगे और बेहतर करने का दिशा निर्देश दिए,

आवर आन स्कूल के छात्रों ने 10वीं परीक्षा में प्राप्त की शत प्रतिशत सफलता

बलिया बेलौन. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र स्थित आवर आन स्कूल दनीयां आजमनगर के छात्र- छात्राओं को सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता मिलने पर विद्यालय प्रबंधक व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की शिक्षकों के प्रयास व छात्रों के मेहनत लगन से पढ़ाई करने से इस तरह की सफलता मिली है. आवर आन स्कूल के एक दर्जन छात्र-छात्राओं ने रहमानी 30, शाहीन ग्रुप के निशुल्क कोचिंग में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन किया है. स्कूल के सचिव रियाज आलम ने बताया की मैट्रिक के इस सत्र में 130 छात्र, छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद एक, दो छात्र को छोड़ कर सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है. उन्होंने बताया की छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का रेजल्ट परिणाम बेहतर है. अधिकांश छात्राओं ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इफतेसार राही ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का टाॅपर बना. अतीका खातुन ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्राओं में अव्वल रही है. छात्र शारीब कौशर, इफतेसार राही, फैजयाब, जाकीर हुसैन, सुशांत कुमार, इनायत हुसैन, अतहर, नवाजीश करीम, शहरयार नफीस, अब्दुल रहमान, एहसानुल हक, जीशान अहमद, एकरामुल हक, फरहा रहमान, अतीका खातुन, खीलत आरा आदि अधिकांश विषय में डिस्टिंक्शन नम्बर प्राप्त किया है.

दसवीं के दो छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर सफलता का परचम लहराया

कटिहार. शहर के कल्याण चौक स्थित सिटी हॉस्पिटल निकट करियर अड्डा में शिक्षा ग्रहण करने वाले दसवीं के दो छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाकर शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया है. करियर अड्डा में शिक्षण ग्रहण करने वाले विनीत कुमार झा ने 94.6 प्रतिशत अंक लाया है. जबकि तौसीफ रजा 92 प्रतिशत अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है. इस संदर्भ में करियर अड्डा के डायरेक्टर सालिक सिफात ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही दोनों बच्चों को कहा कि आगे वह और ऐसे ही मन लगाकर पठान-पठान करें. जिससे वह अपने अभिभावक और अपने शिक्षण संस्थान का यूंही नाम रोशन कर सकें.

जयमाला शिक्षा निकेतन के 12वीं में हर्ष झा रहे टॉपर

कटिहार. हर के जयमाला शिक्षा निकेतन के 12वीं में सात स्टूडेंट 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाया. जबकि 10वीं में 16 स्टूडेंट 90 प्रतिशत से अधिक और 32 स्टूडेंट 80 प्रतिशत से अधिक मार्क्स प्राप्त किया. दसवीं क्लास में 16 स्टूडेंट मैथमेटिक्स में 95 से 100 के बीच लाया. जबकि साइंस में 15 स्टूडेंट, संस्कृत में 35 छात्रों ने एवं सोशल साइंस में 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया. स्मित आनंद प्रथम, प्रीतम कुमार सेकंड, माहिका कुमारी थर्ड टॉपर रही. जबकि 12वीं में हर्ष झा प्रथम टॉपर रहे. नदीम नायर सेकंड टॉपर तथा भूषरा परवीन थर्ड टॉपर बनी. 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले दसवीं के छात्र स्मित आनंद, प्रीतम कुमार, माहिका कुमारी, अभिराज कुमार, सुप्रिया भारती, अंशु चौधरी, दीपक कुमार, खुशी सिंह, अमृतेश राज, अमित कुमार, दिव्या कुमारी, आरोही, चित्रांश, सृष्टि कुमारी सभी छात्रों के उज्जवल की शुभकामना विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार निराला ने दी. उन्होंने कहा की सभी छात्र सभी सब्जेक्ट में अच्छे अंक प्राप्त किया है. विशेष कर हमलोग आइआइटी, नीट और एनडीए पर फोकस करने के कारण साइंस और मैथमेटिक्स में बच्चों ने काफी संख्या में 100 में 100 मार्क्स प्राप्त किया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सह मैथमेटिक्स टीचर बी के वर्मा ने कहा की मैथ में 100 में 100 मार्क्स लाना हमसभी लिए बहुत ही गौरव की बात है. अनुरंजन कुमार आइआइटी मैथ के शिक्षक ने कहा मैथ और साइन्स में 100 प्रतिशत मार्क्स लाने से आइआइटी, नीट और एनडीए में सफलता निश्चित हो जाता है. जबकि साइंस की शिक्षक मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि साइंस में भी 100 में 100 मार्क्स लाना विद्यालय की उपलब्धि है. जीव विज्ञान के शिक्षक एन के झा ने कहा की विज्ञान में शत प्रतिशत मार्क्स लाया इससे यह स्पष्ट होता है की बच्चों का जो आने वाले दिनों में जीवन का लक्ष्य है. उसे लक्ष्य की प्राप्ति व आसानी पूर्वक कर सकते हैं. संस्कृत शिक्षक शांति नाथ झा ने कहा विगत वर्षों में बहुत छात्र एवम छात्राओं ने आइआइ, नीट और एनडीए में सफल हुआ था. इस तरह मैथ और साइंस में 100 प्रतिशत अंक लेकर आगे भी ये शिलशिला जारी रहने का संकेत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version