पीर मोकम की बेटी वंदना का खोखो अंडर 14 के लिए नेशनल टीम में हुआ चयन, खुशी की लहर

मध्य विद्यालय पीर मोकम में आठवीं वर्ग की छात्रा है वंदना कुमारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:36 PM

फलका. कौन कहता है आंसमा में सुराख नहीं होता, जरा तबीयत से पत्थर तो उछालो यारो..सायर दुष्यंत की सेर जिले के फलका प्रखंड के पीर मोकम पंचायत के बालू टोला गांव की वंदना कुमारी पर सटीक बैठती है. अगर हौसला बुलंद हो कोई भी मंजिल पाया जा सकता है. सुदूर गांव पीर मोकम के प्रमोद पासवान की पुत्री वंदना कुमारी का खोखो गेम में अंडर चौदह वर्ष में नेशनल टीम में चयन हुआ है. जिससे समूचे प्रखंड में खुशी का लहर है. इस बच्ची ने अपने परिवार सहित समूचे गांव का नाम रोशन किया है. वंदना कुमारी मध्य विद्यालय पीर मोकम की आठवीं वर्ग की छात्रा है. वह विद्यालय के खोखो टीम से जिला में अच्छे प्रदर्शन कर काफी इनाम पाई थी. खोखो गेम में नेशनल टीम में चयन होने से उनकी माता पार्वती देवी, दादा जीवछ पासवान का खुशी का ठिकाना नहीं है. उनके चयन होने की खबर सुनकर उनके विद्यालय में जश्न का माहौल है. लोग सोशल मीडिया पर इस सुदूर गांव के दलित बेटी को बधाई दे रहे हैं. जिला पार्षद गायत्री देवी, रीता साह, प्रखंड प्रमुख दीप शिखा सिंह, मुखिया बिनोद मिर्धा, सरपंच संघ अध्यक्ष चंदन मंडल, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, मुखिया महेंद्र प्रसाद साह, समाज सेवी संजय झा, अमित गुप्ता, मनोज मंडल, पूर्व प्रमुख सतीश मंडल सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक ने वंदना कुमारी व उनके माता पिता को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version