कटिहार. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कटिहार इकाई की जिला समिति की बैठक गुरूवार को माधव निकेतन, पानी टंकी चौक स्थित एबीवीपी कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रो महेंद्र प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. संचालन जिला संयोजक सत्यम कुमार ने किया. बैठक में संगठन के विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी. जिसमें सदस्यता का हिसाब-किताब, टेन प्लस टू और महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन, नगर इकाई व कॉलेज इकाई की दिशा और दर्शन, कार्यकर्ताओं के वैचारिक विकास के लिए प्रबोधन, सोशल मीडिया प्रांत कार्यशाला, एसएफडी प्रांत कार्यशाला एवं आगामी अभियान शामिल थे. इसके अलावा मिशन साहसी 19 नवंबर को लक्ष्मीबाई जयंती की तैयारी, प्रांत अध्यापक बैठक व राष्ट्रीय अधिवेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. प्रवासी कार्यकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने संगठन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एबीवीपी केवल छात्र संगठनों तक सीमित नहीं है. बल्कि यह एक व्यापक वैचारिक आंदोलन है. हमारा उद्देश्य छात्रों को संगठित कर उनके भीतर एक सशक्त और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना है. ताकि वे न केवल अपने व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभा सकें. हमें हर छात्र तक अपनी बात पहुंचानी होगी. उन्हें राष्ट्रहित से जोड़ने के लिए प्रेरित करना होगा. मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य आशीष झा, प्रांत एसएफडी संयोजक ऋषि राज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, जिला एसएफडी संयोजक रोहन प्रसाद, राजा यादव, कार्यालय मंत्री रवि सिंह, जय कुमार, अमित गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है