कदवा. थाना क्षेत्र में शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कौशीन अख़्तर ने कदवा पुलिस के सहयोग से खाद से लदे पिकअप वाहन को जब्त किया है.पश्चिम बंगाल से पिकअप पर लोडकर यूरिया व डीएपी खाद कदवा लाया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को मिली. सूचना के आधार पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं कदवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कदवा पंचायत के नूनगरा गांव से उक्त खाद से लदा चार चक्का वाहन को जब्त कर लिया. जबकि मौके से वाहन चालक फरार हो गया. खाद से लदा वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. जिसकी गिनती की गयी तो उक्त वाहन से 100 बोरी यूरिया और 10 बोरी डीएपी खाद मिला है. इस बाबत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कौशीन अख़्तर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगैर किसी रसीद के ही भारी मात्रा में खाद की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर उक्त वाहन का पीछा किया गया. पीछा करने के दौरान वाहन चालक द्वारा खाद से लदा वाहन को नूनगरा सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. पिकअप गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया. जहां गाड़ी की तलाशी लेने के पश्चात उक्त वाहन से 100 बोरा यूरिया एवं 10 बोरा डीएपी खाद बरामद हुआ है. जिसकी जब्ती सूची बनाकर थाना में गाड़ी ऑनर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है