नेशनल हाइवे सहित स्टेट हाइवे पर पांच घंटे तक रेंगते रहे वाहन

एनएच 31 नया चौक कुरसेला ब्रेकर के समीप कंटेनर ट्रक के खराब होने से तकरीबन पांच घंटा आवागमन बाधित रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:55 PM

कुरसेला. एनएच 31 नया चौक कुरसेला ब्रेकर के समीप कंटेनर ट्रक के खराब होने से तकरीबन पांच घंटा आवागमन बाधित रहा. सड़क पर लगे जाम के बीच वाहनों की कतार रेंगता रहा. एनएच 31 के जाम का असर एसएच 77 पर पड़ा. इस मार्ग पर वाहनों की कतारें रुक-रुक कर आगे बढ़ती रहीं. थाना पुलिस जाम को हटाने में लगी रही. वाहनों को पुलिस निर्देशन में वन-वे में गुजारा जाता रहा. बावजूद जाम के बीच वाहनों का सड़क पर आगे बढ़ना मुश्किल बना रहा. सड़क जाम का अधिक असर कुरसेला चौक पर रहा. वाहनों के लगे जाम के बीच से पैदल सड़क पर गुजर पाना कठिन बना हुआ था. स्टेट हाइवे 77 से कुरसेला चौक पर नेशनल हाइवे के संपर्क से जुड़ने में वाहनों के जाम के विकट स्थिति पैदा होती रही. ब्रेकर पर ट्रेक कंटेनर के खराब पड़ने से लिंक रोड से वाहनों को गुजरते देखा गया. इस तरह नेशनल हाइवे सहित स्टेट हाइवे वाहनों के जाम से हांफता रहा. मार्गो से गुजरने वाला वाहन चालकों के बीच जाम से बैचेनी बनी रही. गर्मी के तपिश के बीच सड़क पर जाम की स्थिति कष्टकारी बना रहा. यात्री बस से लेकर छोटे बड़े लगजरी वाहन जाम में सड़क पर सरकता नजर आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version