वेंडरों का डिजिटल क्यूआर कोड जनरेट पर दिया गया जोर

पीएम स्वनिधि योजना एवं टास्क फोर्स की बैठक में हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:00 PM

कटिहार. नगर निगम के सभाकक्ष में गुरुवार को पीएम स्वनिधि योजना व टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गयी. अध्यक्षता महापौर उषा देवी अग्रवाल ने की. इस दौरान मेयर उषा देवी अग्रवाल ने सभी बैंक शाखा प्रबंधक को अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत जो आवेदन नगर निगम द्वारा किया गया है. फुटपाथ विक्रेताओं को संवितरण कर ऋण उपलब्ध करायें. साथ ही भारत सरकार द्वारा सभी शाखा प्रबंधक को निदेशित किया गया था कि माह के प्रत्येक बुधवार को पीएम स्वनिधि डे मनाया जाये. इस पर भी विचार विमर्श किया गया. इस संबंध में कार्यालय द्वारा भी अनुरोध किया गया कि इसके अनुपालन सुनिश्चित हो एवं सभी वेंडरों का डिजिटल क्यूआर कोड जनरेट किया जाये. जिससे वेंडरों को मासिक किस्त जमा करने में आसानी हो. उपमहापौर मंजूर खान ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. बैंक द्वारा निकाय क्षेत्र के सभी फुटपाथ विक्रेता को ऋण उपलब्ध कराये. साथ ही जो ऋण प्राप्त किया गया है. जिनकी राशि जमा नहीं हो पा रही है. इस कार्य के सफल संपादन के लिए सभी सीआरपी को वार्डवार कार्य आवंटित करें. ताकि योजना का लाभ मिल सके और एनपीए की समस्या कम हो. नगर निगम के सहायक अभियंता अमर कुमार झा ने सभी शाखा प्रबंधक से पोर्टल से संबंधित त्रुटि दूर करने को लेकर अनुरोध किया. ताकि फुटपाथ विक्रेता को ऋण मिलने में आसानी हो. अग्रणी बैंक प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मनोज मधुकर ने बैठक में उपस्थित सभी का अनुपालन करते हुए कहा कि सभी बैंक जितने भी संवितरण करते हैं. उनका एक पत्र नगर निगम कार्यालय को उपलब्ध करायें. जिससे स्वीकृति और संवितरण का अंतर पूरा करने में सहायक सिद्ध हो सकें. मौके पर नगर आयुक्त कुमार मंगलम, नगर प्रबंधक विनय कुमार, नगर मिशन प्रबंधक विशाल कुमार, अजीत पांडेय, अभिषेक कुमार जिम्मी, सामुदायिक संसाधन व्यक्ति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version