विहिप व बजरंग दल ने खोला निःशुल्क कोचिंग क्लास, गरीब बच्चों को देंगे शिक्षा
असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए गुरूकुल नि:शुल्क कोचिंग क्लास शहर के हवाई अड्डा चौक वर्फ फैक्ट्री रोड के समीप मंगलवार को खोला.
कटिहार. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कटिहार ने असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए गुरूकुल नि:शुल्क कोचिंग क्लास शहर के हवाई अड्डा चौक वर्फ फैक्ट्री रोड के समीप मंगलवार को खोला. दीप प्रज्वलित कर क्लास का उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री, बजरंग दल जिला संयोजक एवं विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष ने किया. विश्व हिन्दू परिषद् जिला सह मंत्री प्रीतम प्रताप सिंह ने कहा कि गुरूकुल कोचिंग खोलने का मुख्य उद्देश्य वैसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर है. अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते वैसे बच्चों को यहां निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. बजरंग दल जिला संयोजक अनिश सिंह ने बताया कि गुरूकुल एक ऐसा कोचिंग होगा. जिसमें बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ साथ अपने शास्त्रों एवं सांस्कृतिक शिक्षा भी दी जायेगी. कार्यक्रम में भाजपा जिला माहामंत्री सौरभ मलाकार, विहिप नगर मंत्री सुशांत दता, शुभम कुमार, सूरज कुमार, हर्षित कुमार, पंकज यादव, कुणाल कुमार, अमर मेहता, प्रणाम कुमार, रवि झा, विक्की कुमार, आयुष कुमार, राहुल कुमार, अंकित पटेल, रौशन, आशिश, संदिप, सूरज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है