पीड़ित परिवार ने एसपी से की बंद घर पर कब्जा करने की शिकायत
नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज गरेरी टोला तथा नूनगारा कदवा की निवासी अनीता झा ने शुक्रवार को एसपी वैभव शर्मा को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है.
कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज गरेरी टोला तथा नूनगारा कदवा की निवासी अनीता झा ने शुक्रवार को एसपी वैभव शर्मा को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है. फरियादी ने कदवा में उनके बंद पड़े घर का ताला तोड़कर वहां के ही रहने वाले पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में अनीता झा ने कहा कि मेरे पुत्र द्वारा हीरालाल पासवान पिता बुलो पासवान जो कदवा का रहने वाला है. कुछ पैसा कर्ज लिया था जो न्यायालय कटिहार में गवाहों के समक्ष वापस भी कर दिया है. लेकिन पिछले दिनों हीरालाल पासवान, शत्रुघ्न पासवान, अनिल पासवान, सरवन पासवान अरुण पासवान आदि के द्वारा मेरे बंद पड़े घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया है. इस मामले कदवा थाना पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. आवेदन में अनीता झा ने कदवा थाना अध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाये है. आवेदन में कहां है कि मेरे घर पर कब्जा कर लिया गया है. यहां तक की उल्टे ही थानाध्यक्ष के द्वारा हम पर दूसरे पक्ष के द्वारा हरिजन एक्ट का मामला दर्ज करने की बात कर रहे हैं. दिये आवेदन में अनीता झा ने साफ शब्दों में कहा है कि दरअसल जहां पर मेरा घर है. वहां पर आसपास सभी एक ही जात के लोग हैं. वहां पर मैं एक अकेला घर अलग जातीय की है. जिसके कारण सभी परिवार को वहां से बेदखल करना चाहते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है