30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई पुलिस व आरपीएफ के साथ विधायक की नोकझोंक का वीडियो वायरल

रेल पुलिस व बारसोई पुलिस के साथ बलरामपुर के विधायक महबूब आलम की नोकझोंक का अलग-अलग वीडियो वायरल हुआ है.

बारसोई. रेल पुलिस व बारसोई पुलिस के साथ बलरामपुर के विधायक महबूब आलम की नोकझोंक का अलग-अलग वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में बारसोई थाना के पुलिस अधिकारी चंदन कुमार को विधायक द्वारा डांटा फटकारा जा रहा है. जबकि पुलिस अधिकारी चंदन कुमार भी विधायक को कानून का पाठ पढ़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे वीडियो में विधायक आरपीएफ के इंस्पेक्टर के साथ उलझ गये हैं. इंस्पेक्टर भी उन्हें रेल के नियम और कानून के बारे में बता रहे हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में एक मामला बारसोई नगर पंचायत स्थित रघुनाथपुर के बेगम चौक के पास का है. जहां से किसी पीड़ित ने जमीन विवाद को लेकर 112 नंबर में कॉल करने के उपरांत पुलिस अधिकारी चंदन कुमार दलबल के साथ जब वहां पहुंचते हैं तो विधायक महबूब आलम उस अधिकारी पर बेवजह पहुंचने की बात कहते हुए आक्रोशित होकर डांटने फटकारने लग जाते हैं. जमीन विवाद में पुलिस की भूमिका नहीं होने की बात कहते हैं. पर पुलिस अधिकारी यह कहते नजर आते हैं कि यहां से कॉल जाने के बाद ही वह घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जब आपस में विवाद होगा और पुलिस को बुलाया जायेगा तो पुलिस जरूर वहां पहुंचेगी. इसी बात को लेकर नोक-झोंक हो जाती है. दूसरे वीडियो में बारसोई रेलवे स्टेशन में रेल पुलिस द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत पर विधायक महबूब आलम बारसोई स्टेशन पहुंचते हैं और रेल पुलिस को फटकार लगाते देखे जा रहे हैं. यात्री के अनुसार, वेटिंग टिकट पर पैसेंजर को रेल पुलिस द्वारा रिजर्वेशन बोगी में चढ़ने से मना किया गया है. जिसको लेकर विधायक आक्रोशित हो जाते हैं. जबकि रेल पुलिस द्वारा विधायक को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि वेटिंग टिकट पर यात्री रिजर्वेशन बोगी में सफर नहीं कर सकते हैं. उन्हें या तो टिकट वापस कर देना होगा या जनरल बोगी में सफर करना होगा. पर विधायक रेल पुलिस को उनकी अन्य गलतियों को गिनाते हैं. जिस पर वे कार्रवाई नहीं करते हैं. जैसे टिकट काउंटर में अवैध उगाही आदि शामिल है. विधायक महबूब आलम यह कहते दिख रहे हैं कि जिस स्थान पर रेल पुलिस को हस्तक्षेप करना चाहिए वहां वह चुप रहती है और भोले भाले यात्रियों को परेशान करती है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें