Video Viral: कटिहार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो कटिहार जिले के बाटा चौक का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को रोक लेता है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस और युवक के बीच विवाद हो जाता है. युवक ने अकड़ दिखाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा करता है. इतना ही नहीं युवक ने ट्रैफिक जवान से अपने पैर छूकर माफी मंगवाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
तू तू मैं मैं से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई
जानकारी के अनुसार, कटिहार के बाटा चौक पर ट्रैफिक सिपाही की तैनाती थी. यह चौक काफी भीड़ भाड़ वाला एरिया है. वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार गलत साइड से गुजर रहा था, जिसे ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक सिपाही ने रोक लिया. फिर तू तू मैं मैं से शुरू हुई बात हाथापाई तक पहुंच गई. युवक ने सिपाही के साथ बदतमीजी शुरू कर दी, जिसके बाद ट्रैफिक जवान ने युवक को एक थप्पड़ जड़ दिया. युवक आक्रोशित हो गया और जिद पर अड़ गया कि सिपाही ने थप्पड़ क्यों मारा. जबतक वह पैर छूकर माफी नहीं मांगेगा, तबतक उसे नहीं छोडूंगा. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोग भी पुलिस जवान के खिलाफ युवक को सपोर्ट करने लगे.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाटा चौक पर हंगामे के कारण ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी. अब ड्यूटी में अकेले होने के कारण ट्रैफिक सिपाही ने स्थिति को भांपते हुए युवक का पैर छूकर माफी मांग लिया. इसके बाद युवक बाइक लेकर वहां से हटा, ऐसे में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पैर छूकर माफी मंगवाने वाले उस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Also Read: Explainer: सासाराम की भाभीजी को क्यों खोज रही झारखंड की पुलिस, जानें पूरी कहानी